मदरसा फैजाने रजा ए मुस्तफा में हाफिज अब्दुल करीम एवं हाफिज जमीर अहमद खां आदि पढ़ाई करने वाले बच्चों की दास्तान बंदी की गई

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली। मदरसा फैजाने रजा ए मुस्तफा में हाफिज अब्दुल करीम एवं हाफिज जमीर अहमद खा आदि पढ़ाई करने वाले बच्चों की दस्तारबंदी की गई। बाद नमाज ए इशा अजीमोशान अजमते कुरआन कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। हाफिज शरीफ अहमद जामी ने मुल्क में अमनों अमान और तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ कराई।

सोमवार को आयोजित कॉन्फ्रेंस में हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती मो. नाजिम रजा एहसानी ने अपनी तकरीर में कहा हमें अपने बच्चों को दीन और दुनिया की तालीम देनी चाहिए जिससे उनका मुस्तकबिल रोशन हो सके। उन्होंने कहा तालीम के बिना कोई भी कोम तरक्की नहीं कर सकती। उन्होंने मुसलमान से अपील की कि वह आधी रोटी खाएं पर बच्चों को जरूर पढ़ाए। मदरसे के प्रिंसिपल कारी मौ. इफ्तेखार अशरफी ने कहा कि वही कोम तरक्की करती है जो अपने बच्चों की तालीम पर तवज्जो देती है। कॉन्फ्रेंस को कारी अब्दुल गफ्फार लतीफी, हाफिज शरीफ अहमद जामी, मौलाना आमिर रजा, हाफिज मजहर खान, हाफिज मो. फुरकान, हाफिज अब्दुल मुक्तादिर, हाफिज अब्दुल हक, हाफिज नफीस, हाफिज जियाउल हसन, हाफिज कमरूज्जमा, हाफिज दिलशाद, अहमद सुल्तानी आदि ने खिताब किया। कॉन्फ्रेंस की सदारत कारी जमशेद आलम मुरादाबादी ने और निजामत सालिम दानिशी बिसौलबी ने की। कॉन्फ्रेंस की कयादत कर रहे प्रिंसिपल मदरसा फैजाने रजा ए मुस्तफा के कारी मोहम्मद इफ्तेखार अशरफी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन अबरार अहमद, मदरसे के सदर इरशाद खान, शफी मौ. मौ. इसाक सैफी, अमीर अहमद सिद्दीकी, शब्बीर मसूदी, आरिफ मसूदी, मुबीन इदरीसी, मौ. अयाज, साजिद अंसारी, अबरार सैफी आदि लोग मौजूद रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) बदायूं*

Don`t copy text!