लाक डाउन का पालन करें, कब्रिस्तान ना आये लोग: मौलाना रजा शब्बे बरात के मौकेे पर प्रशासन सतर्क
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी। कोरोना वायरस महामारी बीमारी के चलते पूरे हिंदुस्तान मे लाक डाउन है। शब्बे बरात को लेकर कब्रिस्तान मे सन्नाटा पसरा रहा। लाक डाउन के चलते मुस्लिम समुदाय के लोगो से कई उलेमाओं, इमामो एवं समुदाय के सम्भ्रांत लोगो ने लोगो से अपील की है कि सभी लोग अपने घरो से बाहर ना निकले ओर घरो मे ही नमाज व अमाल अदा करें। इमाम-ए-जुमा मौलाना मोहम्मद रजा ने शहर के तमाम मुसलमानो से हाथ जोड़कर अपील की है की आप लोग कब्रिस्तान ना आये घरो में ही रहकर अपने मरहूमो के लिये दुआएं मगफिरत करे। मौलाना इब्ने अब्बास ने भी मुसलमानो से अपील की है की आप लोग आज की रात घरो मे रहकर अपने बुजुर्गों की इबादत करे ओर बेबजह सड़कों पर ना निकले। मौलाना इब्ने अब्बास ने कहा की आप लोग प्रशासन का पुरा सहयोग करें क्योंकि कोरोना वायरस एक भयंकर बीमारी है इससे पुरी दुनिया दहशत में है। वक्फ बडेल कर्बला मुतवल्ली अफाक हुसैन “असद रिजवी” ने भी सभी लोगों से गुजारिश की है की इस समय पूरे दुनिया मे कोरोना वायरस को लेकर लाक डाउन है ओर लाक डाउन का पालन करते हुवे आप लोग कर्बला ना आये। श्री रिजवी ने ये भी कहा की शब्बे बरात का त्योहार घर पर बैठकर मानाये आज के दिन पूरी रात भर अमाल होता है ओर अपने अपने मरहुम के लिये दुवाये की जाती। मौलाना मोहम्मद रजा ने सभी मुसलमानो से कहा है की आप लोग आज की रात ये भी दुआ करे की हिंदुस्तान से कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी से निजात मिल सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ आदर्श कुमार सिंह ने जनपद की अवाम से अपील करते हुवे कहा की शब्बे बरात के दिन आप लोग घरो से। ना निकले कब्रिस्तान व मजारो पर ना जाये लाक डाउन का पालन करते हुवे प्रशासन का पूरा सहयोग करें। जिले के पुलिस अधीक्षक ड़ा अरविन्द चतुर्वेदी ने पुरे जनपद भर मे पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक ने भी गुजारिश की है आप लोग अपने घरो से बाहर ना निकले क्योंकि कोरोना वायरस जैसी बीमारी आपको चपेट में ले सकती है। उन्होंने आगे चेतवानी देते हुवे कहा की अगर आप लोग बाहर बेवजह घूमते पाये गये तो पुलिस प्रशासन मजबूरन कार्यवाही करने से नही चूकेगी। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर जनपद के सभी कब्रिस्तानो व मजारों के आस पास पुलिस के जवानो को तैनात कर दिया गया है।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी