विधवा की पुत्री से करता था छेड़छाड़ विरोध करने पर घर में घुसकर की गाली गलौज मारपीट दो भाइयों सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान। नगर के एक मोहल्ले में विधवा की पुत्री को पड़ोसी लोगों द्वारा छेड़छाड़ करने की परिजनों से की गई शिकायत पर आरोपियों ने घर में घुसकर गाली गलौज मारपीट तथा जान से मार देने की धमकी दी है घटना में पीड़िता के कई परिजन घायल हो गए पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी बॉबी प्रदीप पुत्रगण मिश्री सालिग पुत्र मक्खन विक्की पुत्र सालिग के विरुद्ध धारा 452, 354, 323, 504 ,506, मैं अपराध संख्या 197 पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है l
*मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज 24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं*