मदरसा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री फंड में दिए सात लाख कोरोना वायरस को लेकर विश्व मे मचा है कोहराम: कासिम
मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी
त्रिलोकपुर बाराबंकी। कोविड19 संक्रमण की रोकथाम के लिये घोषित लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिये मदरसा शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन से जमा सात लाख दो हजार नौ सौ उनसठ रुपये मुख्यमंत्री फंड में दिया है। टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के जिला अध्यक्ष कासिम अंसारी ने बताया कि जनपद में कुल 22 मदरसा अनुदानित है जिसमे 337 शिक्षक और कर्मचारी है। सभी ने स्वेछा से अपने तनख्वाह से 1 दिन का वेतन कोरोना राहत कोष में दिया जिले भर से सात लाख दो हजार नौ सौ उनसठ रुपया महामारी से निपटने के लिए भेजा गया 31 मार्च उत्तर प्रदेश के मदरसा शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन देने का एलान किया है। टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया उत्तर प्रदेश ने रजिस्ट्रार को सोमवार को भेजे गये पत्र में कहा है ‘‘देश इस वक्त कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये संघर्ष कर रहा है। संकट की इस घड़ी में मदरसा शिक्षक और अन्य कर्मचारी देशवासियों के साथ खड़े हैं।’’ उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान गरीबों को रही दुश्वारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदद की अपील की है। उन्होंने कहा ‘‘इस अपील का सम्मान करते हुए मदरसा शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन कोरोना संघर्ष कोष में देने का निर्णय लिया है। इसकी कटौती मार्च माह के वेतन से जिला स्तर पर किये जाने की व्यवस्था की गयी।
मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी