-एक्टर ने अपने शो में सुनाया एक मजेदार किस्सा
मुंबई । कुछ सालों पहले बालीवुड के दबंग भाईजान यानि सलमान खान ने अपने शो में एक मजेदार किस्सा सुनाया कि कैसे करीना कपूर ने अपने बाथरूम में लगे उनके पोस्टर को फाड़कर राहुल रॉय का पोस्टर लगा दिया था। दरअसल, सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में करीना कपूर और करिश्मा कपूर पहुंची थीं। उस वक्त एक्टर ने कहा कि करीना कपूर ने मेरे साथ गद्दारी की है। सलमान खान ने शो में बताया, ‘मैं आपको इनकी (करीना कपूर) की गद्दारी का एक किस्सा सुनाता हूं। जब मैंने प्यार किया रिलीज हुई थी और फिर मैं इनके (करिश्मा कपूर) साथ फिल्म कर रहा था जो बड़ी फ्लॉप है। तो उन्होंने मुझे बताया कि मेरी छोटी बहन बेबो के बाथरूम में एक बड़ा सा पोस्टर है मेरा। तो मैं बड़ा खुश हो गया।’सलमान खान ने आगे कहा, ‘उसके 2 या फिर तीन महीने बाद एक और पिक्चर रिलीज हुई आशिकी। मेरा पोस्टर उतारा नहीं गया, फाड़ा गया और राहुल रॉय का पोस्टर लगाया गया और करीना आकर मुझे बता भी देती हैं कि अब आपका पोस्टर वहां नहीं है। अब वहां राहुल रॉय का पोस्टर है।’ इसके जवाब में करीना कपूर ने कहा, ‘लेकिन कम से कम मैं ईमानदार हूं।’ मालूम हो कि सलमान खान और करीना कपूर ‘बॉडीगार्ड’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘मैं और मिसेज खन्ना’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एआर मुरुगदास के साथ काम कर रहे हैं । इसके अलावा सलमान खान के पास विष्णुवर्धन की फिल्म ‘द बुल’ भी है। वह ‘टाइगर वर्सेस पठान’ में भी नजर आएंगे। वहीं, करीना कपूर की फिल्म ‘क्रू’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। ये मूवी दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा बिजनेस कर चुकी है। बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की करीना कपूर और करिश्मा कपूर के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों के साथ सलमान ने कई फिल्मों में काम किया है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं। सलमान खान के साथ काम करने से पहले करीना कपूर उनकी फैन हुआ करती थीं।