सुबह स्कूल पहुंचने की हड़बड़ी में एक और शिक्षिका समा गई मौत के आगोश

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ बाराबंकी

बाराबंकी।  विद्यालय पहुंचने की हड़बड़ी में कल प्रातः जनपद फ़तेहपुर की एक और महिला शिक्षक मौत के गाल में समा गई। अपने मकान से पचास साठ किलोमीटर दूरी पर तैनात टीचरों को सुबह पांच बजे के आसपास घर से निकलना पड़ता है।समय पर स्कूल पहुंचने की हड़बड़ी में अक्सर तमाम शिक्षक हादसे का शिकार हो जाते हैं। जिसमें तमाम शिक्षकों की जान भी चली जाती है।

इसी तरह का एक हादसा कल ज़िला फ़तेहपुर में हुआ जिसमें ब्लाक भिटौरा की शिक्षिका स्वाति मौर्या की स्कूटी की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसके नतीजे में 69000 शिक्षकों की हुई भर्ती में शामिल शिक्षिका की मृत्यु हो गई। बाराबंकी के तमाम शिक्षक संघ के नेताओं द्वारा भी ये कहा जा रहा है कि यदि विद्यालयों का संचालन समय प्रातः साढ़े सात बजे से बारह अथवा साढ़े बारह बजे तक कर दिया जाए तो तमाम संभावित घटनाओं से सुरक्षित तथा इस भीषण गर्मी में बच्चों और शिक्षिकों को गर्मी से राहत भी मिल सकती है।

Don`t copy text!