विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से धड़ल्ले से चल रहा हरियाली पर आरा

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट के थाना जैदपुर पुलिस चौकी अहमदपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत छंदवल के ग्राम कटैया में रविवार रात्रि लगभग 10 बजे लकड़ी ठेकेदारों द्वारा दो हरे – भरे , फल से लदे हुए आम के पेड़ों को काट डाला।

जानकारी के मुताबिक अहमदपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कटैया में ठेकेदार फुरकान द्वारा किसान घनश्याम के खेत में लगे हरे भरे प्रतिबंधित आम के पेड़ों को चोरी से रात में काट डाला। किसान ने बताया कि मैंने पहले बात की थी लेकिन मैंने फल लगे हुए आम के पेड़ों को काटने से मना कर दिया था, ठेकेदार ने रात्रि में चोरी से पेड़ों को काट डाला। इस घटना से स्थानीय पुलिस की गश्त की पोल व ठेकेदार से मिलीभगत होने के प्रश्न लोगों द्वारा लगाए जा रहे है। वन विभाग रामसनेही घाट ने अगले दिन सुबह किसान और ठेकेदार को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की बात बताई। फिलहाल अहमदपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में मोबाइल चोरी, बकरी चोरी और अब यह बड़ी घटना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न लगा रही है? वन विभाग और पुलिस अगर ऐसे ही रवैया अपनाता रहा तो ये लकड़ी ठेकेदार पर्यावरण का हरण करते रहेंगे और जिम्मेदार वन रक्षक के बजाय वन भक्षक की भूमिका में नजर आते दिख रहे होंगे। फिलहाल उच्चाधिकारी क्या विभाग की इस बड़ी शिथिलता बरतने पर कार्रवाई करेगा या नहीं ? यह अभी समय के गर्भ में है।

Don`t copy text!