दस लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

बाराबंकी। जैदपुर पुलिस ने दस लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।

बताते चले कि रविवार को कस्बा इंचार्ज अनिल कुमार पाण्डेय सहयोगी पुलिस के जवानों के गश्त करते रहे थे। और मुखबिर की सूचना मिलने पर कस्बे के मोहल्ला झलरवा के पास दस लीटर कच्ची शराब लेकर जाते हुये एक अभियुक्त को बहुत ही हिक्मत व घेराबंदी कर गिरिफ्तार कर लिया गया। जिसने अपना नाम राजेश पुत्र धनश्याम निवासी मोहल्ला झलरवा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी बताया है। आरोपी के विरुद्ध जैदपुर थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही की गयी है।
इस संबंध में कस्बा इंचार्ज अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि दस लीटर अवैध कच्ची शराब लेकर जा रहे एक व्यक्ति को गिरफतार कर कार्यवाही की गयी है। जो कस्बे का ही रहने वाला है।

Don`t copy text!