कुर्मी स्वाभिमान महासंघ के तत्वाधान मे डा0 भीम राव अम्बेडकर की 134 वी जयंती हर्षोउल्लाश के साथ मनाई गयी।

मसौली बाराबंकी । कुर्मी स्वाभिमान महासंघ के तत्वाधान मे ग्राम पंचायत रहरामऊ मे विश्व रत्न, सिंबल ऑफ नालेज, सिंबल ऑफ एजुकेसन डा0 भीम राव अम्बेडकर की 134 वी जयंती हर्षोउल्लाश के साथ मनाई गयी।
कुर्मी स्वाभिमान् महासंघ जिलाअध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि बाबा साहब के जीवन से अमूल्य ज्ञान प्राप्त हुआ तथा मनुवाद और पाखंड पर तीखा हमला हुआ और समानता का अधिकार मिला। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने महिलाओं को समानता का अधिकार दिया। हर नागरिक को एक वोट का अधिकार दिया और ऐसी व्यवस्था की कि अब राजा रानी के पेट से नहीं बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मत पेटी से पैदा होता है।
इस मौक़े पर भूकांत वर्मा, अमरेंद्र वर्मा जी, अधिवक्ता प्रकोष्ठ ऐड देशराज वर्मा , जिला महासचिव वीरेंद्र वर्मा उत्तम वर्मा , जिला महिला प्रकोष्ठ डा0 प्रीति वर्मा सत्यनाम वर्मा , प्रमोद गौतम, राधेलाल बौद्ध , जगदीश प्रसाद पाल साकेत वर्मा , संदीपिका वर्मा , वंदना वर्मा श्रवण कुमार गौतम , बृजेश गौतम , राजाराम गौतम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!