बदायूं । थाना कुंवर गांव निवासी एक युवती बदायूं के एक महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने घर से निकली थी देर शाम तक जब वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई तब पिता ने थाने में पुत्री की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करा दी l कई दिनों तक जब पुत्री के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो पिता ने पुत्री के अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है l
*मुकीम अहमद अंसारी बदायूं*