विदाई के लिए पहुंचे वर एव वधू पक्ष के बीच हुई मारपीट मे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। तीन माह पूर्व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह मे हुई शादी के बाद शुक्रवार को विदाई के लिए पहुंचे वर एव वधू पक्ष के बीच हुई मारपीट मे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये जिन्हे सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बाद मे दोनो पक्षों के बीच हुए समझौते के बाद लड़की विदाई हो गयी है।
बताते चले कि गत 30 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी मे आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम अमदहा निवासी विशेषर की पुत्री पुष्पा का विवाह जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम डोभा निवासी चन्द्रभान के पुत्र अभिषेक के साथ हुई थी तथा 26 अप्रैल को वधू की विदाई तय हुई थी पूर्व निर्धारित समय के अनुसार शुक्रवार की देर शाम चंद्रभान वर एव करीब 3 दर्जन लोगो के साथ वधू की विदाई के लिए पहुंचे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर एव वधू दोनो पक्ष के लोग नशे मे धुत थे और किसी बात को लेकर दोनो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद भी बढ़ते विवाद को देख डायल 112 पर दी गयी सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए वधू के भाई विकास पुत्र विशेषर , मोहल्ले के मोहित पुत्र ओमकार 24 वर्षीय और वरपक्ष से थाना मसौली के बसौदनपुर निवासी रामेश्वर पुत्र हीरालाल, सहित वर पक्ष के सूरजलाल पुत्र रामशंकर ,राम चन्द्र पुत्र रामशंकर , विनीत पुत्र चन्द्रभान , दीपक पुत्र सूरज लाल ,रामराज पुत्र रामशंकर निवासीगण डोभा एवं भवानीपुर अनौरा कला निवासी करन पुत्र गुरुचरन को सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती जिनमे सभी के गहरी चोट होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है । प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि दोनो पक्ष शराब के नशे में थे विदाई मे ज्यादा लोगो के पहुंचने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों ने सुलह-समझौता कर लिया है तथा दोनो पक्षों ने किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही चाहते है।

Don`t copy text!