सहसवान पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण को 60 किलोग्राम डोडा छिलका के साथ गिरफ्तार किया गया
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ क्रय/विक्रय/तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना सहसवान पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग मीरा साहब रोड से हाईवे जाने वाले रास्ते पर कब्रिस्तान के पास से कुल 02 अभि0गण 1. राजपाल पुत्र हर प्रसाद तथा 2. उमेश पुत्र राजपाल सिंह नि0गण मदनजूडी थाना बिसौली जिला बदायूँ को 60 किलोग्राम डोडा छिल्का के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 268/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया।
*मुकीम अहमद अंसारी बदायूं*