सागर कालेज आॅफ ‌फार्मेसी में 77 छात्रों का हुआ चयन

बाराबंकी। दिनांक 08 मई 2024 सागर कालेज आॅफ फार्मेसी , बाराबंकी में बी फार्मा, डी फार्मा के विधार्थियो के लिए इन्नोवेट टेक्नोलाॅजी नोएडा के प्रतिनिधि श्री अजय सिंह द्वारा प्लेसमेंट आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 77 विघार्थियों जिनमें डी फार्मा के 20 और बी फार्म में 41 बच्चों तथा अन्य संस्थानो से आयें हुए छात्रों में 16 छात्रों कों चयनित किया गया। इस अवसर पर विधार्थियों को सागर एजुकेशनल सोसाइटी की अध्यक्षा सुश्री मधु अग्रवाल ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में सागर इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेंट के निदेशक डा0 जे0बी0 सिंह, सागर कालेज आॅफ फार्मेसी की प्रधानाचार्या प्रो0 (डा0) सविता उपाध्याय, संस्था के डीन डा0 अखिलेश ़ित्रपाठी ने विघार्थियों का उत्साहवर्धन ेिकया। इस अवसर पर प्लेसमेंट कोर्डिनेटर विनीता गौतम, जसकिरन, रिषभ, आलोक के अलावा कालेज स्टाफ उपस्थित रहा।

Don`t copy text!