मतदान केंद्र के निकट सपा समर्थक फर्जी वोट डलवाने के लिए भीड़ को बांट रहा था पर्ची दे रहा था प्रलोभन

पुलिस ने भीड़ को खदेडकर सपा समर्थक के विरुद्ध वरिष्ठ उप निरीक्षक ने थाने में कराया अपराध पंजीकृत

बदायूं । मतदान दिवस की सुबह मतदान केंद्र के निकट सपा लोकसभा प्रत्याशी समर्थक एक युवक अस्थाई कार्यालय बनाकर भीड़ को एकत्रित करते हुए उन्हें मतदान के लिए फर्जी दे रहा था पर्ची तथा मतदान के बदले दे रहा था प्रलोभन वरिष्ठ उप निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उपरोक्त सपा समर्थक द्वारा किए जा रहे कृत्य की वीडियोग्राफी करते हुए भीड़ को खदेड़ दिया तथा वरिष्ठ उप निरीक्षक ने उपरोक्त कृत्य कोअंजाम देने वाले सपा कार्यकर्ता के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं में थाना कुंवर गांव में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को चिन्हित करना प्रारंभ कर दिया है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक रामेंद्र सिंह ने थाना कुंवर गांव में अपराध संख्या 123 पर लिखाए गए अपराध में बताया कि मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद 8:30 बजे के लगभग वह सुरक्षा ड्यूटी में गस्त कर रहा था कि उसे सूचना मिली ग्राम दुगरर्ईया के जूनियर हाई स्कूल मतदान केंद्र संख्या 64 के निकट ग्राम दुगरर्ईया निवासी उबैसुल हसन उर्फ ओवैस मियां पुत्र प्यारे मियां जो लोकसभा के चुनाव में सपा प्रत्याशी का समर्थन है सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए एक अस्थाई कार्यालय खोलकर उसमें 25 कुर्सी डालकर भारी भीड़ जूटाते हुए फर्जी पर्ची देकर लोगों को लालच देकर मतदान कराने का प्रयास कर रहा है मौके पर पहुंचते ही वरिष्ठ उप निरीक्षक ने वीडियोग्राफी कर सपा समर्थक प्रत्याशी से ऐसा न करने को कहा परंतु वह नहीं माना तो पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित भीड़ को खदेड दिया ।
वरिष्ठ उप निरीक्षक रामेंद्र सिंह ने सपा प्रत्याशी समर्थक ओबेसुल हसन उर्फ ओवैस मियां को उपरोक्त के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 1951 1989 की धारा 131 तथा भारतीय दंड विधान की धारा 171 वी मैं दोषी मानते हुए सपा प्रत्याशी समर्थक उबैसुल हसन उर्फ उवेश मियां के विरुद्ध थाना कुंवर गांव में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर वीडियो के आधार पर लोगों की तलाश प्रारंभ कर दी है ।

मुकीम अहमद अंसारी बदायूं

Don`t copy text!