डीएम ने नवीन मंडी पहुंचकर ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग, स्ट्रांग रूम तथा मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे निर्वाचन से जुड़े कार्य
बाराबंकी, 08 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए नवीन मंडी स्थल, बहराइच रोड में ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग का कार्य, स्ट्रांग रूम, मतगणना का कार्य कराया जाएगा। जिसकी तैयारियो को देखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री सत्येंद्र कुमार ने आज पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरुण कुमार तथा अन्य संबन्धित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नवीन मंडी स्थल पर अब तक की गई तैयारी का बारीकी से अवलोकन किया और ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग, स्ट्रांग रूम व मतगणना को लेकर विस्तार से दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी जगह पर आवश्यकता अनुसार बैरिकेंडिंग कराई जाए। ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग से लेकर स्ट्रांग रूम मतगणना आदि सभी कार्यों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की सभी प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए।