मसौली बाराबंकी किसानों से लेकर जवानों गरीबों हर तबके के लिए सबका साथ सबका विश्व वास सबका विकास कार्य जो मोदी जी की सरकार ने किया वह किसी ने नही किया उक्त उद्गगार राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने प्रताप गंज में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राजरानी रावत को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए आयोजित सभा मे व्यक्त किया मण्डल अध्यक्ष विनीत वर्मा के संयोजन में चुनावी सभा में श्री गंगवार ने आगे कहा कि कांग्रेस शासन में केंद्र द्वारा भेजे पैसे का दश प्रतिशत ही लाभार्थी के खाते में पहुंचता था यह बात स्वर्गीय राजीव गांधी ने स्वयं स्वीकार की थीअब पूरा का पूरा पैसा एक बटन दबाते ही लाभार्थी के खाते में पहुंच जाता है इसलिए विपक्ष दलाली न चलने से परेशान है चारों ओर सड़क हो विद्यालय हो चिकित्सा हो सुरक्षा हो रेलवे हो हर जगह विकास के कार्य आप लोग देख रहे इनके अलावा सभा को संबोधित डा हरिनाम सिंह राकेश पटेल संदीप वर्मा संत प्रसाद यादव अजीत वर्मा गुड्डू हर्षित वर्मा कुंज विहारी गुप्ता शांति स्वरूप आर्य राम सिंह कटिहार ने किया मंच का संचालन डा पवन कुमार वर्मा ने किया
Related Posts