तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला द्वारा हिट एंड रन मामले में आश्रित को पच्चीस हजार रूपए का चेक प्रदान किया

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली। एसडीएम कल्पना जायसवाल के निर्देशानुसार हिट एंड रन के मामले में मृतक रीनू उर्फ रानू निवासी ग्राम मुड़िया सतासी के आश्रित प्रेम बाबू निवासी ग्राम मुड़िया सतासी तहसील बिसौली को पच्चीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता का चेक तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला द्वारा दिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार अच्छन खान, एसडीएम के स्टेनो जहीर आलम, कुलदीप पाराशरी, लेखपाल संदीप कुमार, अमित कुमार, बंटी, गुलाब सिंह, अर्दली विनीत आदि उपस्थित रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी बदायूं*

Don`t copy text!