आर्यावर्त बैंक सेमरावा शाखा मे हुआ शाखा प्रबंधक का भव्य विदाई समारोह

बाराबंकी आर्यावर्त बैंक शाखा प्रबंधक डी. पी. वर्मा के भव्य विदाई समारोह में मंच का संचालन कर रहे प्रबंधक श्री गोविंद त्रिपाठी जी ने शाखा प्रबंधक को अंग वस्त्र व पुष्प माला देकर सम्मानित किया ।आसपास की समस्त शाखाओं के शाखा प्रबंधक व वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे। वरिष्ठ प्रबंधक श्री डी .पी .वर्मा के सरल स्वभाव व बैंक संचालन में ततपरता तथा उत्कृष्ट ग्राहक सेवा हेतु उनकी भूरी भूरि प्रशंशा करते हुए उनके बैंक की ऋण वसूली में अच्छा कार्य होने से प्रमाण पत्र जिला कार्यालय से प्राप्ति की चर्चा भी आयोजन में जोर शोर से हुई। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में भी बैंक को अग्रिम रखने वाले श्री डी .पी .वर्मा के लिएकुशल संयोग यह था कि उनके बैंकिंग कार्यकाल की ज्वाइनिंग भी शाखा सेमरॉवा में और रिटायरमेंट भी यहीं पर हुआ ऐसा सौभाग्य किसी को मिलता है । इस अवसर पर समस्त प्रधान व ग्राहक उपस्थित रहे और मैसेंजर अयोध्या तिवारी की भी विदाई का कार्यक्रम इसी में संपन्न करने में सहयोग प्रदान करते हुए विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक पवन गुप्ता जी एवं समस्त स्टाफ अधिकारी जिसमे श्री परशुराम जी, किसलय हर्ष ,श्री वीरेन्द्र वर्मा, श्री नेतराम वर्मा ,श्री शिवम ,श्री प्रणय सिंह ,श्रीकृष्णा यादव ,शाखा प्रबंधक कोठी श्री अजीत चौधरी , मोतिकपुर शाखा प्रबंधक श्री बी.बी. सिंह आदि अधिकारियों ने उनके सम्मान में अंगवस्त्र व पुष्प माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बैंक सेवा प्रदाता हरिजेंद्र वर्मा, विजय राज वर्मा, शिवम सिंह, रवि मिश्रा ,अभिषेक निगम, शिवकुमार मिश्र , शिवकुमार ,बैंक सखी जगरानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुकेश ,सुमित ,दुष्यंत सिंह,�

Don`t copy text!