तालाबों में नहीं पानी जीव जंतु पशु पक्षी सब हुए बेहाल,

हैदरगढ़ बाराबंकी, चमचमाती धूप प्रचंड गर्मी से जहां एक ओर आम आदमी का जन जीवन बेहाल है सोचिए फिर ऐसी प्रचंड गर्मी में जीव जंतु पशु पक्षियों का क्या हाल होगा इतने के बावजूद भी सरकारी मशीनरी प्रशासनिक अहलकार शोपीस बन चुके आदर्श तालाबों में पानी नहीं भरवा सके तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के अधिकांश तालाब सूखे पड़े है बच्चों ने उनको खेल का मैदान बना लिया जबकि जिला अधिकारी द्वारा तालाबों में पानी भरवाने का आदेश ग्राम पंचायतो को दिया जा चुका है लेकिन जिलाधिकारी के आदेश का भी अनुपालन नहीं हो रहा तहसील क्षेत्र अंतर्गत हैदरगढ़ , त्रिवेदीगंज, सुबेहा सहित अधिकांश ग्राम पंचायत में लाखों रुपए की लागत से तालाबों का सुंदरीकरण निर्माण कार्य कराया गया जिससे जीव जंतु पशु पक्षी सहित वन प्राणियों की प्यास बुझाई जा सके लेकिन सरकार के इतने प्रयासों के बावजूद अमानवीय बन चुकी प्रशासनिक मशीनरी अपनी मानवता खो चुकी है हैदरगढ़ ब्लॉक के अंसारी,मानपुर,गौरा, रनापुर,हरपालपुर,पलिया, बीजापुर,रौनी, सिकंदरपुर, रानीपुर, खेरवा, नरौली सहित अन्य ग्राम पंचायत, त्रिवेदीगंज ब्लॉक अंतर्गत लाही, बहुता, ,पोखरा, रामनगर, बहादुरपुर, बाबापुर, ज्ञानमती खेड़ा, दहिला, सहित अन्य गांव में भी तालाब सूखे पड़े हैं जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधानो समाजसेवियों द्वारा तालाबों में पानी भरवाने की जिला अधिकारी से मांग की है जिससे प्यास से मर रहे पशु पक्षियों जीव जंतुओं वन्य प्राणियों को बचाया जा सके

Don`t copy text!