हैदरगढ़ क्षेत्र में अत्यधिक बिजली कटौती के मुद्दे पर खूब बरसे पंकज दीक्षित

हैदरगढ़/बाराबंकी एक तरफ जहाँ सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है कि पूरे प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये वहीं विद्युत वितरण उपकेंद्र हैदरगढ़ के विद्युत कर्मचारी इस आदेश को ताक पर रखकर कार्य कर रहे हैं और मनमाने ढंग से विद्युत सप्लाई का कार्य किया जा रहा, इसी बात को लेकर 2 दिन पहले हैदरगढ़ के भाजपा नेता पंकज दीक्षित ने एसडीएम से जाकर शिकायत की और विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ रोष प्रकट किया और कहा कि रोस्टर के अनुकूल बिजली न मिलने से बच्चों और बुजुर्गों पर इस भीषण गर्मी से गहरा संकट पैदा हो गया है! दीक्षित यहीं नहीं रुके बल्कि एस डी एम को लिखित शिकायत में ये भी कहा कि हैदरगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में बिजली सप्लाई में जो बाधा उत्पन्न करने वाले विद्युत अधिकारी और कर्मचारी हैं उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाय और बिजली कटौती पर रोक लगायी जाय! दीक्षित ने चेतावनी भी दी कि अगर शीघ्र ही इन मुद्दों को हल न किया गया तो वो जनहित के कार्य के लिये विद्युत विभाग के खिलाफ धरने पर बैठ जायेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी!

Don`t copy text!