दातागंज। 26 जून को एंटी करप्शन टीम ने तहसील दातागंज से तहसीलदार के पेशकार राजीव शर्मा को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार की। एंटी करप्शन टीम ने राजीव शर्मा के विरुद्ध थाना मूसाझाग में मुकदमा दर्ज कराया और आगे की विधिक करवाई की जा रही है
आपको बता दें थाना तहसील दातागंज में एंटी करप्शन टीम ने दातागंज तहसील दार के पेशकार राजीव कुमार पुत्र ओंकार सिंह निवासी मोहल्ला शिव कॉलोनी थाना सिविल लाइंस को 12:24 बजे 5000 रूपये की रिश्वत लेते हुए दातागंज तहसील के तहसीलदार न्यायालय क्ष में रंगे हाथ पकड़ लिया।
शिकायत कर्ता नंदकिशोर पुत्र जगदीश चंद्र निवासी गांव केशौपुर कला थाना और तहसील दातागंज ने बताया कि पिता की मृत्यु के पश्चात उसके पिता के नाम ग्राम अधरऊ के गाटा संख्या 381 में विरासत को गलत दर्ज कर दिया था उसको सही करने के लिए और दाखिल खारिज के आदेश करने के लिए पेशकार ने एवज में 5000 रूपये रिश्वत की मांग की थी जब मैंने रिश्वत देने से मना कर दिया तो उन्होंने मुझे दाखिल खारिज करने के लिए मना कर दिया। परेशान होकर मैंने एंटी करप्शन टीम को इसके बारे में जानकारी दी एंटी करप्शन टीम ने टीम ने 26 जून को पेस का राजीव कुमार को तहसील दातागंज के तहसीलदार न्यायालय कक्ष में 5000 रूपये रिश्वत देते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी