संसद में सरकार दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य है, लेकिन अगर हमारे जवान आतंकवादी हमलों में अपनी जान गंवा रहे हैं: जितेंद्र कश्यप

मुकीम अहमद अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स

बदायूँ : प्रांतीय आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुरेश राठौर एव शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद के सयुक्त नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को कलेक्ट्रेट स्थित शाहिद स्थल पर मोमबत्ती जला कर दो मिनट का मोन कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर मुख्यवक्ता प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप एव विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष विरेश तोमर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए आतंकी हमले को भाजपा का की नाकामी माना शाहिद स्थल पर अपने संम्बोधन मे प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप ने आतंकी हमले में शहीद हुए 5 सैन्यकर्मियों की निंदा की जितेंद्र कश्यप ने इस हमले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘आतंकवादी हमले लगातार बढ़ रहे हैं। संसद में सरकार दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य है, लेकिन अगर हमारे जवान आतंकवादी हमलों में अपनी जान गंवा रहे हैं तो सरकार को इसका स्पष्टीकरण देना होगा।’ इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुरेश राठौर व शहर अध्यक्ष असरार अहमद ने सयुक्त रूप से कहा पिछले 7 महीनों में जम्मू में यह 24वां आतंकी हमला हुआ है। यह बेहद दुखद है। हमारी संवेदनाएं उन लोगों के परिवार के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई या घायल हुए। असरार अहमद ने सवाल किया कि ये आतंकी हमले क्यों हो रहे हैं? उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी और सीमा के दूसरी तरफ से पाकिस्तान द्वारा प्रोत्साहित की जा रही घुसपैठ को रोकेगी इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सेवादल यंग बिग्रेड शफी अहमद ने केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन पर सुरक्षा स्थिति के प्रति ढिलाई बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादी हमले में सेना के पांच जवानों की हत्या चिंताजनक है। शफी अहमद ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे लगता है कि इस हमले की जितनी भी आलोचना की जाए कम है। एक हमले में अपनी ड्यूटी के दौरान पांच बहादुर सैनिकों को खोना एक ऐसी बात है जिससे हम सभी को चिंतित होना चाहिए इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष विरेश तोमर व गौरव राठौर ने सयुक्त रूप से कहा हमे लगता है कि जम्मू-कश्मीर में प्रशासन को और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है, हमे लगता है कि वे सुरक्षा स्थिति के संबंध में ढीली प्रवृत्ति दिखा रहे हैं और उम्मीद है कि इस तरह के हमले फिर नहीं होंगे।’ इस अवसर जिला महासचिव इख्लास हुसैन व सूरजपाल सोलंकी में भी विचार व्यक्त किये संचालन एससीएसटी जिलाध्यक्ष मुन्नेद्र कन्नौजिया ने किया मुख्यरूप से शहर उपाध्यक्ष अकील अहमद, विरेश सिंह, शहर उपाध्यक्ष रफत अली खान, हरीश कश्यप, सोमपाल, वीरपाल यादव, सचिन यादव, अरविंद सिंह, जगदीश, योगेंद्र, रामपाल आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स

Don`t copy text!