बिसौली। एसडीबी पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने नाटक के माध्यम से वन का महत्व और जीवन से संबंध के बारे में बताया। नाटक के माध्यम से बच्चों ने अधिक से अधिक पौधारोपण करने को जागरूक किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने बच्चों का आवाहन किया की प्रत्येक बच्चें को वृक्षारोपण और उनका संरक्षण जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने त्योहार पर भी वृक्षारोपण करना चाहिए। प्रधानाचार्या मीनू एल बत्रा ने बच्चों को वृक्षारोपण करने के लिए संदेश दिया कि यह महोत्सव पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदन शीलता अभिव्यक्त करने का एक आंदोलन है। एक्टिविटी इंचार्ज शारदा बावेजा ने कहा प्रत्येक छात्र – छात्रा को अपने जन्मदिन पर या किसी भी मांगलिक कार्य के अवसर पर वृक्षारोपण करना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण के लिए वन महोत्सव के अवसर पर विद्यालय परिसर में कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं ने नीम, पीपल एवं बरगद आदि के ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में वंशिका, कनिष्का, अबीर, आलिया, अंतमा, सलोनी, अनुराग, वंश आदि छात्र – छात्राएं उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट- मुकीम अहमद अंसारी