अगर नहीं आई तो तो उसका अंजाम बुरा होगा
युवती नहीं पहुंची तो युवक ने उसके अंतरंग फोटो सोशल मीडिया पर किए वायरल
पिता ने कई लोगों के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज
बदायूं : प्यार में पागल प्रेमी प्रेमिका से कहा मैं तुझे जहां जिस हाल में बुलाऊं आना होगा अगर नहीं आई तो उसका अंजाम बुरा होगा ऐसा ही एक मामला थाना मूसा झांग के अंतर्गत एक ग्राम का है जहां प्रेमिका को प्रेमी द्वारा बुलाए जाने के बाद जब प्रेमिका नहीं पहुंची तो प्रेमी ने उसके अंतरंग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए आरोपी का भाई जब जंगल में जा रहा था तो पीड़ित पक्ष के भाई एवं परिजनों ने आरोपी के भाई के साथ घेराबंदी प्रारंभ कर दी तो उपरोक्त युवक घर पहुंच गया मामले की जानकारी परिजनों को दी जिस पर आक्रोशित आरोपी पक्ष के लोगों ने पीड़ित पक्ष के घर घुसकर जमकर उपद्रव किया तथा परिजनों के साथ मारपीट कर कई परिजनों को घायल कर दिया गंभीर रूप से घायल परिजनों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है पुलिस ने पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर आरोपी कुलदीप पुत्र रामदास अनिकेत पुत्र मुन्ने सिंह सहित कई परिजनों के विरुद्ध भारतीय न्यायिक संविधान की धारा 333 115(2) 351(2) मैं नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*