पालिका के सभासदों ने नगर की जर्जर विद्युत लाइन दुर्घटना को दावत देते विद्युत पोल लो वोल्टेज की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता से मिले

आई एम खान एसएम न्युज 24 टाइम्स, बिसौली - बदायूं

बिसौली। नगर की विद्युत व्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद के सभासद गण गुरुवार को अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार सागर से मिले। सभासदों ने बिजली की दयानीय स्थिति, नगर की जर्जर विद्युत लाइन, दुर्घटना को दावत देते विद्युत पोल एवं लो वोल्टेज की समस्या को उठाया। सभासद अभीक्ष पाठक ने बताया नगर की विद्युत व्यवस्था बिल्कुल फेल है। कर्मचारी अपनी मनमानी करते हैं। नगर वासियों को शेड्यूल के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही हैं। सभासद दीपक पाठक ने कहा नगर की जर्जर विद्युत लाइनों की वजह से ट्रिपिंग व फाल्ट से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। अधिशासी अभियंता श्री सागर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जर्जर तार परिवर्तित कर दिए जाएंगे। जो पोल टूट गए हैं या रास्तों के बीच में है, उनकी सूची बनाकर तत्काल प्रभाव से बदल दिया जाएगा। उन्होंने सम्मानित सभासदों से अपील की कि वह बिजली बिल जमा करने के संबंध में लोगों को जागरूक करें। श्री सागर ने आग्रह किया कि जिन लोगों पर विद्युत बिल बकाया है वह जमा करें अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाही की जाएगी। इस दौरान सभासद अभीक्ष पाठक, दीपक पाठक, आशुतोष पाठक, कृष्णा गुप्ता, अमरपाल प्रजापति, शिवशंकर रस्तोगी, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र दिवाकर आदि मौजूद रहे।

आई एम खान एसएम न्युज 24 टाइम्स, बिसौली – बदायूं

Don`t copy text!