रोटरी क्लब द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

आई एम खान एसएम न्युज 24 टाइम्स, बिसौली- बदायूं

बिसौली। रोटरी क्लब द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 324 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क दबाए वितरित की गई।
राममूर्ती देवी प्रेम शंकर बालिका विद्यालय में आयोजित शिविर की शुरुआत दीप जलाकर की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. पंकज शर्मा ने बच्चों को आयरन और फोलिक एसिड की खुराक या आयरन युक्त आहार के महत्व के बारे में बताया। वरिष्ठ रोटेरियन सुभाष अग्रवाल ने कहा की सेवा का दूसरा नाम रोटरी क्लब है। रोटरी क्लब की सेवाएं किसी से छिपी नहीं है। दिनेश मधु आई हॉस्पिटल के चेयरमैन रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करना ही रोटरी क्लब का प्रमुख उद्देश्य है, और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी सदस्य हमेशा प्रयासरत रहते हैं। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल ने कहा नर सेवा नारायण सेवा से ही प्रभु का आशीर्वाद हासिल होता है, और हमारा जीवन भी सफल होता है। इसीलिए हमेशा जन सेवा के काम करें। कार्यक्रम के संयोजक मुदित अग्रवाल ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। शिविर में रोटरी क्लब द्वारा जांच करने वाले चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिविर में क्लब द्वारा 32 छात्राओं को स्कूल बैग, ड्रेस, शाल, लंच बॉक्स एवं पानी की बोतल देकर सम्मानित किया। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष संदीप रस्तोगी, सचिव अरविन्द अग्रवाल, रो. मुदित अग्रवाल, रो. देवेंद्र सिंह, रो. अनिल गुप्ता, रो. विनय शर्मा, डा. प्रशांत, डा. अनु अग्रवाल, डा. रिहाना, कोशल शर्मा, अंशुल कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अन्त में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक वार्ष्णेय ने रोटरी क्लब और मौजूद सभी डॉक्टर्स का आभार व्यक्त किया।

आई एम खान एसएम न्युज 24 टाइम्स, बिसौली- बदायूं

Don`t copy text!