जहरीला पदार्थ खाने से नव विवाहिता की हुई दर्दनाक मौत

शमीम अंसारी जिला ब्यूरो चीफ बाराबंकी

बाराबंकी । थाना मोहम्मदपुर खाला चौकी क्षेत्र लालपुर करौता में बीते गुरुवार को करौता निवासी मनोज जायसवाल पुत्र नेम कुमार की पत्नी रेनू जायसवाल उम्र लगभग 22 वर्ष की जहरीला पदार्थ खाने से दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका के ससुर सिरका बनाकर गांव-गांव में बेचा करते थे जिससे उनके घर का खर्चा चलता था वही सिरका बनाने वाले केमिकल को मृतका ने पीलिया मृतका के पति को जानकारी मिलते ही आनंन फानन इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज ले गए जहां डॉक्टरों द्वारा रेनू जायसवाल को मृतक घोषित कर दिया मृतका को 4 महीने की प्रेगनेंसी भी थी जानकारी मिलते ही थाना कोतवाली मोहम्मदपुर खाला की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया जिसकी सूचना मृतका के पिता दुखरन निवासी राजपुर क्योंटाना थाना थानगांव जनपद सीतापुर को मिलते ही मायके वालों में कोहराम मच गया मृतक्का के पिता का कहना है कि शादी के अभी 5 महीने ही बीते थे साजिश के तहत हमारी पुत्री को जहर दिया गया जबकि ससुराल पक्ष के ग्रामीणों ने बताया की मृत्यका रेनू शादी कर जब से यहां आई है तभी से फोन पर किसी से बात करती रहती थी जिसको लेकर पति-पत्नी में कहा सुनी हुआ करती थी बीते कुछ दिन पहले मृतका के पिता ने अपनी बेटी से ही कहा था की अब तुम्हारे मरने के बाद मैं आऊंगा ग्रामीणों ने बताया कि मृतका की बड़ी बहन पत्नी धनीराम निवासी मजगवां थाना मोहम्मदपुर खाला हमेशा अपनी बहन को फोन पर बहकाया करती थी जिस कारण पति-पत्नी में तनाव की स्थिति बनी रहती थी वहीं थाना प्रभारी अनिल सिंह मनोज जायसवाल व उसका छोटा भाई अवधेश को हिरासत में ले लिया अंतिम संस्कार के लिए शव को मृतका के पिता दुखरन निवासी राजपुर क्योटाना थाना थानगांव जनपद सीतापुर को सुपूर्द कर दिया पीएम रिपोर्ट आने के आधार पर की जायेगी कार्यवाही ।

Don`t copy text!