अहमदपुर देवकली निवासी व्यक्ति ने चाकू से मार कर लहुलुहान करने के संबंध में किया शिकायत पुलिस ने दर्ज किया केस
नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी मामला बाराबंकी जिले के ज़ैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहमदपुर देवकली गांव का है। जहां के निवासी अबू हमजा पुत्र मो फरीद ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते दिन सुबह करीब 7 बजे उसका भाई शहनवाज का गला काटने की नीयत से विपक्षीगण ने उसके भाई को पकड़ लिया और इस समय वह भी आ गया और अपने भाई को छुड़ाकर अपने घर में घुस गया। तो विपक्षीगण घर में चाकू, लाठी डंडा लेकर घुस आए और उसे गिराकर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह लहुलुहान हो गया। वहीं बचाने के लिए जब उसकी मां दौड़ी तो उसे भी लाठी से मारना पीटना शुरू कर दिया। जिससे उसकी मां को भी गंभीर चोटें आई। वही विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीती रात केस दर्ज कर आज मामले की जांच पड़ताल में जुटी।
नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी