मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बिसौली। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। सीडीओ सबसे पहले कंपोजिट विद्यालय हर्रायपुर पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के शैक्षिक स्तर को परखा। यहा मिड डे मील मेन्यू के हिसाब से बनाया जा रहा था। निरीक्षण में स्कूली बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत मिली।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने अप्रैल 2024 में शत प्रतिशत उपस्थित रहे 70 बच्चों को प्रमाण पत्र व स्टेशनरी देकर सम्मानित किया l अपने उद्बोधन में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने विद्यालय को आदर्श विद्यालय बताया साथ ही 335 छात्र-छात्राओं में 312 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंवरसेन ने बताया कि यह नवाचार विद्यालय द्वारा पिछले 8 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। अर्थात इसके अंतर्गत जो बच्चे प्रतिमाह शत प्रतिशत उपस्थित रहते हैं उनको जनपद स्तर के अधिकारी या समाजसेवी के द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। इससे विद्यालय की उपस्थित 80 से 90% तक रहती है। मुख्य विकास अधिकारी ने कक्षाओं में जाकर बच्चों के शैक्षिक स्तर को परखा। इस शैक्षिक सत्र में 335 छात्रों को आई कार्ड उपलब्ध कराने पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार की व वरिष्ठ रोटेरियन सुभाष चंद्र अग्रवाल द्वारा विद्यालय को एक प्रिंटर देने पर सराहना की। साथ ही विद्यालय को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी भी दिखाई व पौधारोपण भी किया।कार्यक्रम में वरिष्ठ रोटेरियन सुभाष चंद्र अग्रवाल, खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार, ग्राम प्रधान धर्मपाल, सचिव प्रशांत कुमार, विद्यालय के शिक्षक उमेश चंद्र, चित्रा, हिमानी वार्ष्णेय व प्रधानाध्यापक कुंवरसेन आदि उपस्थित रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!