महिलाए बनेगी आत्मनिर्भर एव सशक्त

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। मत्स्य विभाग की नई योजना एयरेशन सिस्टम से महिलाए बनेगी आत्मनिर्भर एव सशक्त जिसके लिए अनुदान के रूप मे महिलाओ को मजबूत किया जायेगा।
मत्स्य विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अच्छे लाल निषाद ने बताया कि पूर्णतः महिला मत्स्य पालकों को समर्पित, एयरेशन सिस्टम स्थापना नामक एक नवीन योजना का शुभारम्भ मत्स्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन को मत्स्य विभाग की विभागीय वेबसाइट http//fisheries.up.gov.in पर 05 अगस्त 2024 से 19 अगस्त 2024 तक किया जा सकता है। योजना में मत्स्य बीज हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र एवं पट्टे के तालाब पर ऐसी महिला मत्स्य पालक जिसके तालाब की पट्टा अवधि 05 वर्ष शेष हो आवेदन कर सकती है 0.5 हे0 के तालाब पर एक एयरेटर, एवं 1.00 हे0 अथवा उससे बड़े तालाब पर अधिकतम 02 एयरेटर प्रति महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 4-5 टन प्रति हे० हो आवेदन कर सकते है। इस सिस्टम से तालाब में प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन बनी रहेगी जिससे मछलियों का बेहतर उत्पादन होगा परियोजना की लागत 75000 प्रति यूनिट है जिसमें सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को 50% तथा अनुसूचित जाति की महिलाओं को 60% अनुदान दिया जाएगा

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!