एसडीबी पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज के अवसर पर कक्षा 6, 7 एवं 8 की छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में अत्यंत ही सुंदर आकर्षक चित्रों के माध्यम से अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
मुकीम अहमद अंसारी
बिसौली। एसडीबी पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज के अवसर पर कक्षा 6, 7 एवं 8 की छत्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में अत्यंत ही सुंदर व आकर्षक चित्रों के माध्यम से अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अरेबियंस डिजाइंस, पेड़, फूल, पौधे, पक्षी, वाद्य यंत्र, विवाह के दृश्य एवं अन्य कई कलात्माक दृश्यों का प्रदर्शन किया। सभी को इन मेहंदी डिजाइन्स ने आकर्षित किया। प्रतियोगिता में गंगा, यमुना, ध्रुव और प्रहलाद हॉउस की छत्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें गंगा हाउस की अश्मि, कनिका, आशी, तथा उन्नति रस्तोगी, यमुना हाउस की अपेक्षा, अनन्या, अनिका, करिश्मा एवं साक्षी, ध्रुव हाउस की आस्था, अग्रिमा, अंशिका, तविशा एवं फाल्गुनी एवं प्रहलाद हाउस की महिमा, मानसी एवं निदा आदि के डिजाइन्स सराहनीय रहे। मेहंदी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्या मीनू एल बत्रा एवं परीक्षा इंचार्ज सईदा बी रही। विद्यालय के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्या मीनू एल बत्रा ने सभी प्रतिभागियों के परिश्रम की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और भी अच्छा करने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता के प्रथम विजेता आशी यादव एवं अश्मि, द्वितीय आस्था एवं साक्षी वही अनन्या एवं कनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*