बिजली विभाग के लाइनमैन की लापरवाही से 11000 लाइन की चपेट में आया युवक

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी: बिजली विभाग की लापरवाही से आए दिन सूरतगंज क्षेत्र में हादसा होने का सिलसिला नहीं थम रहा। कभी 11000 लाइन के तार टूटने से हादसा कभी पोल पर करंट आ जाने से हादसा होता रहता है। बुधवार को लाइनमैन की लापरवाही से अनूप पुत्र सुरेश उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी भूखन पुरवा मजरे दौलतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला 11000 की लाइन की चपेट में आकर बूरी तरह झुलस गया प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइनमैन मनोज ने चंद पैसों की लालच देकर बैसन पुरवा जिगनी फीडर अंतर्गत 11000 लाइन के नीचे लगे शीशम के पेड़ को काटने के लिए बगैर सीड डाउन लिए अनूप को चढ़ा दिया पेड़ पर चढ़ते ही 11000 हाई वोल्टेज बिजली सप्लाई की चपेट में आकर अनूप झुलसने लगा और काफी ऊंचाई से नीचे गिर गया जिससे शरीर झुलसने के साथ कई जगह फट गया आनन फानन में एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर रिजवान ने जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया वहीं पास पड़ोस के लोगों के साथ परिवारजन के लोग इस हादसे के पीछे पूरा आरोप लाइनमैन मनोज के ऊपर लगा रहे जबकि पूछताछ के दौरान लाइनमैन बुधराम ने स्पष्ट रूप से पूरा आरोप दूसरे लाइनमैन मनोज के ऊपर व पावर हाउस पर सीड डाउन देने के बाद सप्लाई बंद नहीं करने का आरोप लगाया।

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!