बांगला देश मामले में अधिवक्ताओं ने नारे बाज़ी करते हुए सौंपा ज्ञापन
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
फतेहपुर बाराबंकी आज दि बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर में तहसील के अधिवक्ताओं ने जम कर नारे बाज़ी करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी कोर्ट पर तहसीलदार फतेहपुर वैशाली अहलावत को सौंपा और अपना विरोध दर्ज़ कराया
ज्ञापन में बताया गया की विगत दिनों अपने पड़ोसी देश बांगला देश में भारी राजनितिक आस्थिरता व तख्ता पलट व आराजकता के मध्य वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर मानवीय अत्याचार व हत्या तथा अल्पसंख्यक हिन्दुओं के मंदिर व मठ को खंडित किये जाने की दुर्भाग्य पूर्ण खबरें प्राप्त हो रहीं हैँ जिससे जन मानस में काफी आक्रोश व्याप्त है
उपरोक्त प्रकरण में तत्काल भारत सरकार को उचित कदम उठाकर हस्तक्षेप किया जाना वाछनिये है ताकि हो रहे नरसंहार को रोका जा सके तथा अल्पसंख्यक हिन्दुओं एवं एवं प्रतीक चिन्हो की रक्षा की जा सके
ज्ञापन के अन्त में बताया गया के मांग की जाती है की तत्काल उपरोक्त विषयों में में प्रभावी कार्यवाही करते करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर प्र सुनिश्चित किया जावे
उपरोक्त ज्ञापन में दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम, महामंत्री संजय सिंह नंबरदार, वरिष्ठ अधिवक्ता हरिनाम सिंहवर्मा , सतीश वर्मा,राजीव नयन तिवारी, प्रेम चंद्र पाल,यादवेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश श्रीवास्तव, वीरेश वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, अवधेश सिंह, ससेंन्द्र श्रीवास्तव, अनीक सिद्दीकी, श्रवण कुमार वर्मा,ओम प्रकाश यादव अवधेश श्रीवास्तव, के के मिश्रा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, नफीस अहमद, गणेश शंकर मिश्रा, अनीस अहमद,राम कृष्ण श्रीवास्तव, मोहम्मद अनवर, नियाज़ वारिस, प्रभात वर्मा,विकास श्रीवास्तव, महेन्द्र सिंह, मोहम्मद फहद एडवोकेट, ज्ञानू , राजू, जीतेन्द्र रावत, पौरुष कुमार श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, प्रिंस कुमार वर्मा सहित तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे