इनर व्हील क्लब द्वारा महिलाओं को किया गया जागरूक

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दादरा में बुधवार को इनर व्हील क्लब द्वारा महिलाओं में होने वाली बीमारी सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर तथा स्तनपान के फायदे सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष मधु झुनझुनवाला और डॉक्टर आभा वर्मा के द्वारा कैंसर के बचाव और लक्षण की जानकारी दी गई। डॉक्टर नीलम चौधरी ने स्तनपान के फायदे और स्तनपान बच्चों में क्यों जरूरी है इसके बारे में जागरूक किया गया। श्री चौधरी ने बताया कि शिशु को पैदा होने के बाद तुरंत मां का पहला पीला गाढ़ा दूध देना जरूरी होता है। क्योंकि उसमें कोलेस्ट्रम होता है और वह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है जिससे कि बच्चों में बार-बार संक्रमण होने का खतरा कम रहता है साथ ही बच्चों का विकास भी अच्छा होता है उन्होंने भी बताया कि शिशु के पैदा होने के बाद से 6 माह तक मां का दूध देना ही जरूरी होता है ऐसे में बाहर की चीज जैसे की पानी वगैरह अभी नहीं देना चाहिए क्योंकि मां के दूध में ही सारी चीज निहित होती है।क्लब की तरफ से सैनिटरी पैड आयरन कैल्शियम की दवा तथा फल वितरण किया गया इस अवसर पर इनर भी क्लब की तरफ से रजनी वर्मा, रेनू जैन, अंजू सिंह सुनीता और जय श्री गलगोटिया तथा अस्पताल स्टाफ में एएनएम संगीता राय, फार्मासिस्ट ज्ञानेंद्र और लैब टेक्नीशियन प्रतिभा मौजूद रही।

Don`t copy text!