जैदपुर पुलिस ने लापता हुए युवक को कस्बा इंचार्ज ने बरामद का परिजनों का सौंपा
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता बाराबंकी
बाराबंकी । कस्बा ज़ैदपुर के मोहल्ला समेड़ी निवासी मो. इसराइल द्वारा थाने में सूचना दिया गया कि उनका 22 वर्षीय पुत्र मो. सदमान बाइट 24 जुलाई को घर से अचानक कहीं लापता हो गया। जिसकी खोजबीन की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं हो पाई। वहीं सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कस्बा इंचार्ज रनवीर सिंह ने टीम के साथ लापता युवक की छानबीन में जुटे और मो. अदमान को बरामद कर बुधवार को परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया। इसके बाद परिजन कस्बा इंचार्ज रनवीर सिंह के साथ पूरी टीम के सराहनीय कार्य पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रशंसा किया।