बाराबंकीपुलिस ने बरामद किए लगभग 20 लाख से अधिक कीमत के 150 मोबाइल, चोरी हुए या खोए हुए मोबाइल को स्वामियों को सौपा

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी में पुलिस और सर्विलांस टीम ने 150 मोबाइल बरामद किए है। यह मोबाइल या तो चोरी हुए थे या फिर खो गए थे। जिनके बाद उनकी शिकायत पुलिस में की गई थी। पुलिस ने स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की मदद से लगभग 20 लाख 50 हजार की कीमत के 150 मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिया।

बाराबंकी के पुलिस लाइन सभागार में आज अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि सर्विलांस टीम, स्वाट टीम और मोबाइल रिकवरी टीम के प्रयास से आज बड़ी सफलता हाथ लगी है ।जिसमें लगभग 20 लाख 50 हजार रुपए की कीमत के चोरी हुई या खोए हुए 150 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस लाइन सभागार में इन मोबाइल के स्वामियों को भी बुलाया गया था।जहां पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह और सीओ सिटी जगत राम कनौजिया ने मोबाइल स्वामियों को उनके खोए हुए मोबाइल के सुपुर्द किए गए। जिससे मोबाइल पाकर खोए हुए मोबाइल मिलने पर उनके चेहरे खिल उठे।
मोबाइल चोरी होने की और मोबाइल खोने की शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थी इसके बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सर्विलांस सेल प्रभारी संजीव प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक मोबाइल रिकवरी टीम गठित की थी। और शीघ्र मोबाइल बरामद करने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते आज सर्विलांस टीम की मोबाइल रिकवरी टीम और स्वाट टीम ने कठिन परिश्रम करते हुए 150 एंड्राइड मोबाइल फोन का बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।बरामद किए गए कल मोबाइल की कीमत लगभग 20 लाख 50 हजार है। जिन्हें आज पुलिस लाइन सभागार में उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिया गया।जिसे पाकर खुशी से उनके चेहरे खिल उठे।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि 4 महीने पहले भी 104 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं।जिन्हें उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया था। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी का मोबाइल गिर जाता है, खो जाता है, चोरी हो जाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे दे। और धैर्य बनाए रखें पुलिस लगातार सर्विलांस टीम की मदद से आगे भी ऐसे कार्य करती रहेगी।
मोबाइल बरामद करने वाली टीम में अजय कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक गजेंद्र विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह, दीनानाथ शुक्ल, जितेंद्र बहादुर सरोज, आरक्षी अंकित तोमर, अभिषेक राजवंशी आदि लोग शामिल रहे।
बाइट अखिलेश नारायण सिंह एएसपी

शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!