बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह, मिंटू भैया का जन्म दिवस समारोह !

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

टिकैतनगर बाराबंकी क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक बारिनबाग पूरेडलई भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह मिंटू का ब्लॉक क्षेत्र के प्रधान बीडीसी एवं सम्मानित क्षेत्रवासी गणों ने बड़े ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया। मौके पर ब्लॉक के कर्मचारी भी मौजूद रहे, प्रधानगण तेज नारायण, पंकज मिश्रा, परवेज मौर्य, मनोज वर्मा, नितिन पंडित, शराफत भाई, अमित सिंह,
मंडल अध्यक्ष पूरेडलई वीरेंद्र पांडेय, बंटी जैन, दीप सिंह, दीपू, साहिल सिंह, अरविंद सोनी, अनूप श्रीवास्तव, सुरेश यादव, रघुनाथ गोस्वामी, जनार्दन शुक्ला, अमित मौर्य सहित सभी सम्मानित गढ़ मौजूद रहे।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!