कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी: अन्तर्राष्ट्रीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलम्पिक के 50 किलोग्राम के कुश्ती फाइनल में अयोग्य किये जाने की उच्चस्तरीय जाँच की मांग कराये जाने को लेकर कांग्रेसजनों ने आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन की अगुवाई में जिला कचेहरी में जिलाधिकारी के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित करके उक्त प्रकरण की उच्चस्तरीय जाँच की मांग की।कांग्रेसजनों ने ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्री विवेकशील यादव को प्रेषित किया। राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने लिखा है कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलम्पिक में शानदार ढंग से अपने मुकाबले जीत कर कुश्ती के फाइनल में पहुंची लेकिन फाइनल के पहले ही उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया जिसके कारण करोंड़ों देशवासियों का दिल टूटा है और एक होनहार महिला पहलवान का भविष्य अंधकारमय हो गया है कांग्रेसजनों ने महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने के पीछे गहरी साजिश की आशंका जताकर देश के महामहिम से उक्त प्रकरण की उच्चस्तरीय जाँच कराकर नतीजा जनता के सामने लाये जाने का अनुरोध किया है। जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मुख्य रूप से कांग्र्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, प्रवक्ता सरजू शर्मा, अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप यादव, सिकन्दर अब्बास रिजवी, मोहम्मद इजहार एडवोकेट, रामहरख रावत, के0सी0 श्रीवास्तव, वीरेन्द्र प्रताप यादव, अजीत वर्मा, अजय रावत, हसीब नेता, मोईनुद्दीन अंसारी, राकेश तिवारी, राजेन्द्र गोस्वामी एडवोकेट, रजनीश शर्मा, शीलम कुमारी, शुभम वर्मा, संजीव मिश्रा, रमेश कश्यप, अब्दुल समद, पवन यादव, अब्दुल वहीद, अरसद अहमद, गोपी कनौजिया, मोहम्मद आरिफ सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन थे।

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!