घाघरा नदी का तांडव शुरू बबुरी गांव काटने के बाद केदारीपुर कटान की चपेट में।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

सूरतगंज बाराबंकी घाघरा नदी के कहर से बबुरी गांव  सरकारी विद्यालय समेत पुरा नदी के कटान से  साफ हो गया गांवों में रहने वाले लोग इधर उधर अपनी जान बचाकर भाग निकले कटान से पीड़ित व्यक्तियों को सासन द्वारा

मुआवजे की रकम खाते पर भेजी जा रही कटान प्रभावित गांव में सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख के लिए चौकी प्रभारी लालपुर करौता अपनी टीम के साथ मुस्तैद नजर आ रहे समय-समय से एसडीम रामनगर पवन कुमार द्वारा कटान क्षेत्र के साथ बाढ़ प्रभावित गांव का निरीक्षण किया जा रहा है वही प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सरसंडा के बबुरी गांव के बाद केदारीपुर गांव में सरयू नदी का कटान होना प्रारंभ हो गया ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल बन गया जबकि सरयू नदी का लगातार जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया शासन प्रशासन अपनी पूरी तैयारी के साथ राहत बचाव कार्य में तेजी के साथ लग गये।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!