पंचायत सहायक को घर से बुलाकर पंचायत कार्यालय में दो लोगों ने छेड़छाड़ दुष्कर्म करने का किया प्रयास

मुकीम अहमद अंसारी

पंचायत सहायिका ने एक आरोपी का बचाव में हाथ काट कर किया जख्मी
पंचायत सहायिका ने दो आरोपियों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

बदायूं। जनपद के थाना अलापुर क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में तैनात अनुसूचित जाति की पंचायत सहायिका को पंचायत घर पर दिनदहाड़े घर से ले जाकर दो लोगों ने छेड़छाड़ की तथा दुष्कर्म करने का प्रयास किया बचाव में युवती ने एक आरोपी का मुंह से हाथ काट कर लहू लोहान कर दिया जैसे तैसे पंचायत सहायिका ने आरोपियों की चुंगल से बचकर भागकर अपनी जान बचाई तथा मामले की जानकारी परिजनों को दी तो परिजन ने समाज की दुहाई देकर युवती को शांत रहने को कहा।
पंचायत सहायिका द्वारा आरोपियों की विरुद्ध कार्रवाई न किए जाने से आरोपियों के हौसले और बुलंद हो गए वह पंचायत सहायिका पर गंदे कमेंट करने लगे जिससे पीड़िता और परेशान हो उठी। आरोपियों के हौसले बुलंद देखकर दलित जाति की पंचायत सहायिका पीड़िता ने थाना अलापुर पहुंचकर मामले की आरोपी रामावतार पुत्र मुरारी बृजेश कुमार यादव पुत्र झबुलाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध पंचायत सहायिका की प्रार्थना पत्र पर भारतीय न्यायिक संविधान की धारा 74.76.3(2)(av) मैं मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी हैl

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!