सहादतगंज व अनूपगंज में कन्हैया डोल भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। जन्माष्टमी के तीसरे दिन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कस्बा सहादतगंज व अनूपगंज में कन्हैया डोल भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया। शौभायात्रा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों द्वारा जय कन्हैया लाल की हाथी घोडा पालकी के उदघोष करते हुए चल रहे थे। कन्हैया डोल निर्धारित मार्गो से घूमता हुआ देर शाम अनूपगंज स्थित तिवारी मंदिर एव सहादतगंज स्थित राम जानकी मंदिर पर समाप्त हुआ।
बताते चले कि जन्माष्टमी के बाद कस्बा अनूपगंज स्थित महाबीरन मंदिर एव सहादतगंज में रामजानकी मंदिर से हर वर्षो की भांति बुधवार को सैकड़ो भक्तो की मौजूदगी मे डीजे की धुन पर मनमोहक झांकियो के बीच कन्हैया डोल निकाला गया। जो गांव के निर्धारित मार्गो से घूमता हुआ देर शाम अपने अपने स्थानों पर आकर समाप्त हुआ। कन्हैया डोल के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों द्वारा जय कन्हैया लाल की हाथी घोडा पालकी के उदघोष करते चल रहे थे। इस दौरान भक्तो द्वारा जगह जगह प्रसाद का वितरण किया गया।
कन्हैया डोल शोभायात्रा मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, अतरिक्ति प्रभारी निरीक्षक सनत मिश्रा, चौकी प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता, उपनिरीक्षक अमित सोनी , रामलीला कमेटी अध्यक्ष दिलीप दीक्षित, करुणा निधान तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!