संघटक राजकीय महाविद्यालय में गृहविज्ञान की छात्राओं ने टाइ एंड डाइ सीखते पुराने कपड़ों को नया रूप दिया।

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान। राजकीय महाविद्यालय में बी.ए प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की छात्राओं ने टाई एंड डाई सीखते हुए पुराने कपड़ों को एक नया का रंग देने का हुनर सीखा।

प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने छात्राओं को शुभाशीष देते हुए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा की बेटियां इस प्रकार के हुनर को सीख कर नए-नए प्रयोग करती रहें । डॉ शुभ्रा माहेश्वरी के निर्देशन में बी ए 1,3,5 th सेमेस्टर की की गृह विज्ञान की छात्राओं ने अलग-अलग कपड़े पर अलग-अलग डिजाइन में टाई एंड डाई सीख कर पुराने कपड़ों को नई-नई डिजाइन देने के लिए दाल ,सिक्के धागे व गांठों का प्रयोग किया और अलग अलग डिजाइन दी।

टाइ एंड डाइ व कपड़ों को रंगने की कला सीखने में कुमारी सना, रहनुमा, रानी, तन्नु, सैय्यद अरीजा नकबी,हिरा,इरम,सायमा,उम्मेकुलसुम, गुलिस्तां बी, रिद्धी माहेश्वरी,विभा सक्सेना आदि छात्राओं ने जोश दिखाते हुए अपना हुनर दिखाया। डॉ रजनी गुप्ता, डॉ नीति सक्सेना, डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ शुभ्रा शुक्ला, डॉ नवीन,डॉ सुरजीत सिंह मौर्य ,डॉ ब्रह्मस्वरूप ने छात्राओं की प्रशंसा की।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!