चौकी प्रभारी निलंबित और मसौली SO लाईन हाजिर

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

दुष्कर्म करने वालों पर मेहरबान हो रही थी पुलिस बस हुई बड़ी कार्यवाही

मसौली बाराबंकी। एक सप्ताह पूर्व नाबालिंग दलित किशोरी का अपहरण कर दुराचार करने वाले अभियुक्त को बचाने के लिए चौकी प्रभारी त्रिलोकपुर द्वारा पीड़िता पर दबाव बनाकर कराया गया सुलह समझौता भारी पड़ गया पीड़िता के संरक्षक मामा की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक मसौली को लाइन हाजिर करते हुए चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है।
बताते चले कि गत 22 अगस्त की शाम को शौंच के लिए गयी थाना क्षेत्र के ग्राम जबरपुरवा निवासी एक दलित बिरादरी की 16 वर्षीय किशोरी का अमलौरा निवासी 25 वर्षीय अंकित कुमार वर्मा पुत्र देवानंद ने गांव के बाहर से अपहरण कर कार से लेकर फरार हो गया था चार दिन बाद 25 अगस्त की सुबह किशोरी को गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गया घर पहुंची किशोरी ने आपबीती बताते हुए बताया कि अंकित वर्मा ने अपहरण बाराबंकी एक कमरे मे लेजाकर पूरी रात गलत काम किया तथा दूसरे दिन गाज़ियाबाद मे लेजाकर एक कमरे मे रखकर गलत काम किया पीड़िता ने त्रिलोकपुर पर जाकर शिकायत की तो चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने आरोपी पर कार्यवाही करने के बजाय पीड़िता पर ही दबाव बनाकर सुलह समझौता कराने लगे और सुबह 11 बजे से 9 बजे रात तक चौकी के कमरे मे बिठाये रखा वही जानकारी यहां तक मिली है कि पीड़िता जमीन मे बैठी रही और आरोपी अंकित वर्मा अपने दोस्त दुर्गेश कुमार, राम आधार, संदीप गुप्ता, अनुज कुमार, वीरेंद्र व एक अन्य के साथ कुर्सियो पर विराजमान रहे इस दौरान पुलिस एव आरोपी के दोस्तों ने पीड़िता को एक लाख रुपये देने की बात कहकर सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया तथा 50 हजार रुपये आनलाइन भेज दिया जिसकी जानकारी पीड़िता के मामा को आरोपी के दोस्त संदीप गुप्ता ने दी ।
पीड़िता के मामा सत्यवान ने 27 अगस्त को पुलिस अधीक्षक से मिलकर त्रिलोकपुर् चौकी पुलिस द्वारा जबरन सुलह समझौता कराने की शिकायत की जिसपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जाँच कराते हुए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा कराते हुए लापरवाही बरतने मे प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह को लाइन हाजिर करते हुए चौकी प्रभारी मनोज कुमार को निलंबित किया है।
+ अनाथ है पीड़िता +
अपहरण के बाद दुराचार की शिकार हुई पीड़िता के पिता की 19 सितंबर 2018 को हत्या हो गयी थी तथा दूसरे दिन माँ ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली तब से पीड़िता मामा सत्यवान के ही सहारे रहती थी।
( अभियुक्त को भेजा गया जेल )
दुराचार करने वाले अंकित वर्मा पुत्र देवानन्द निवासी अमोलरा थाना मसौली को गिरफ्तार जेल भेजा गया है तथा पीड़िता का बयान व मेडिकल परीक्षण की कार्यवाही पूर्ण की गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव सिंहा ने बताया कि इस प्रकरण में शिथिलता व त्वरित कार्यवाही न करने पर प्रभारी निरीक्षक मसौली अरुण प्रताप सिंह को लाइन हाजिर व चौकी प्रभारी त्रिलोकपुर उ0नि0 मनोज कुमार को निलम्बित किया गया है।

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!