विकास कार्यों में हेरा फेरी कर ग्राम प्रधान ने किया लाखों का घोटाला 10 शिकायतकर्ताओं ने शपथ पत्र देकर जिलाधिकारी से की जांच की मांग

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बदायूं 1 सितंबर को ब्लॉक सलारपुर के ग्राम निजामपुर पश्तोर के पंचायत सहायक मुशीर अहमद व रोजगार सेवक ओमवीर यादव सहित 10 ग्रामीणों द्वारा आज जिलाधिकारी बदायूं को शपथ पत्र देकर शिकायत की गई जिसमें ग्राम प्रधान मोहम्मद फहीम पर विकास कार्यों में हेरा फेरी कर शासकीय धन का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए गए हैं
ग्रामीणों ने बताया कि नरेगा द्वारा अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब के कार्य के लिए आए लाखों रुपए अपने सगे संबंधियों के नाम मस्टरोल में दर्ज कर धनराशि निकल ली गई इतना ही नहीं गांव में लगे इंडिया मार्क हेड पंपों को रिवोर एवं मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए निकाले गए हैं व अन्य विकास कार्यों में भी जमकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है शिकायतकर्ताओं ने शिकायती पत्र के साथ तमाम सक्षय भी संलग्न किए हैं शिकायत करताओ मे
इंकलाब अली ,कलीम अहमद, विजयपाल, बबलू, मोहम्मद हफीज ,इराज अली, ओमवीर सागर ,इतवारी आलम ,मुशीर अहमद ,आदि लोग शामिल थे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!