अगर आप बाइक से कहीं जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान मिर्ची पाउडर डालने वाला गैंग सक्रिय

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बदायूं बिल्सी मार्ग पर घर लौट रहे एक बाइक सवार को गैंग ने बनाया अपना शिकार

बदायूं : बदायूं बिल्सी मार्ग पर रात्रि 10:45 बजे की लगभग एक प्राइवेट निजी कंपनी में कार्य करने वाला युवक लालतेश कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम बैन थाना बिल्सी बाइक संख्या यूपी 24 ए /बाई 7237 से कंपनी का काम निपटाकर अपने घर वापस लौट रहा था की ग्राम गढ़ौली भट्टा के पास पीछे से दो बाईकों पर आ रहे बदमाशों ने उसके ऊपर मिर्ची पाउडर का छिड़काव कर दिया जिसके कारण उसका शरीर एकदम जलने लगा बाइक से गिरते ही उपरोक्त बाइक पर सवार बदमाश उसके पास से मोबाइल पर्स जिसमें उसके 1200 रुपए एटीएम कार्ड अंगूठी इत्यादि सामान लूटकर भागने में सफल हो गए।
पीड़ित लालतेश कुमार ने मामले की रिपोर्ट थाना बिल्सी में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध भारतीय न्यायिक संविधान की धारा 309/4 में दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है। वही बाइक लुटेरे द्वारा नई तकनीकी से लूट की की गई घटना से बाइक सवारो में हड़कंप मचा हुआ है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!