बिसौली कोतवाली परिसर में ईद मिलादुन्नबी व गणेश चतुर्थी के पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली। कोतवाली परिसर में जश्न ए मिलादुन्नबी व गणेश चतुर्थी विसर्जन के पर्व को लेकर पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उप जिलाधिकारी राशि कृष्णा ने सभी से त्योहार को आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए कहा जुलूस में डीजे पर पाबंदी रहेगी।
शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए नवागत एसडीएम राशि कृष्णा ने कहा कि क्षेत्र की गंगा जमुनी तहजीब बरसों पुरानी है जिसे कायम रखा जाए। उन्होंने कहा लाउडस्पीकर बजाने पर कोर्ट के आदेश का पालन किया जाए। सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की नजर रहेगी। उन्होंने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। चेयरमैन अबरार अहमद ने त्योहार के मौके पर धार्मिक स्थलों के आसपास साफ सफाई और बेहतर पेयजल आपूर्ति का आश्वासन दिया। तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने सभी से शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की। कोतवाल बृजेश सिंह ने सभी से पूर्व निर्धारित परंपराओं के अनुसार त्योहारों को मनाने व प्रशासन के निर्देशों के पालन की अपील की। इस दौरान एसडीओ रामगोपाल राठौर, एडवोकेट सचिन सक्सेना, मौलाना मो. आमिल रजा, मौलाना इफ्तेखार हुसैन अशरफी, हाफिज शरीफ रजा जामी, काजी इजहार अशरफ, हाफिज मो. फुरकान, हाजी तस्लीम खां, सभासद ढाकन लाल, सभासद बाबू फारुकी, मौलाना रफीक, मुन्ने खां, जाकिर खान, चंद्रपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!