धोखाधड़ी से बचने हेतु लोगों को सलाह देकर जागरूक किया
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी जहां एक तरफ सइबर द्वारा धोखाधड़ी से बचने हेतु लोगों को सलाह देकर जागरूक किया जा रहा है। वहीं एक बैंक कर्मचारी ने एक किसान की मोटी रकम डकार कर फरार हो गया। जिसकी शिकायत थाना जैदपुर में करने पर जैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला जैदपुर थाना क्षेत्र के तारागंज अतरौली पोस्ट कोला का है। जहां के राजेश कुमार पुत्र पांचू लाल ने जैदपुर थाने में शिकायती पत्र देते हुया कि जैदपुर पंजाब नेशनल बैंक से केसीसी थी। जिसमें घर गये बैंक कर्मचारी रजनीश को किस्त जमा करने हेतु पैसे दिये मगर बैंक में नही जमा किये गये। बात करने पर बताया कि पंद्रह ,बीस दिन जमा कर देगा। जो आज तक जमा नहीं किये गये। अब रजनीश द्वारा पीड़ित को ब्लाट कर दिया गया। उक्त मामले में जैदपुर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।
इस संबंध में शाखा प्रबंधक चंद्रजीत यादव ने बताया दो ढाई वर्ष पहले का ये मामला है किसी ने पैसे लिये है और जमा नही किये है। रजनीश हमारे बैंक का कर्मचारी नहीं है। मैं उसे नहीं जानता हूं। किसी को पैसा दिया गया है तो रसीद भी लेना चाहिए। जबकि सूत्रों के अनुसार कस्बे सहित आस पास क्षेत्रों में बैंकों की दलाली करने वालों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी