अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस” के अवसर पर जीआईसी ऑडिटोरियम में “कन्या पूजन समारोह” कार्यक्रम का किया गया आयोजन-

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश में महिला सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति-5.0 के दृष्टिगत अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर माननीय राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति, उ0प्र0 सरकार श्री सतीश चन्द्र शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में जीआईसी ऑडिटोरियम में “कन्या पूजन समारोह” का आयोजन किया गया। समारोह में 51 बालिकाओं/कन्याओं का कन्या पूजन कार्यक्रम, नवरात्र के दौरान जन्म लेने वाली 25 बालिका शिशु एवं उनकी माताओं को सम्मानित कर विभिन्न विभागों की विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ सम्बन्धित विभागों की योजनाओं से पात्रता के अनुसार आवेदन कराकर मौके पर ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। साथ ही 10 होनहार छात्राऐं जिन्होंने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट-2024 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति-पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बालिकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व महिला/बच्चियों से सम्बन्धित अपराध के सम्बन्ध में कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरुक किया गया। इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती राजरानी रावत, मा0 सदस्य विधान परिषद श्री अवनीश कुमार सिंह, मा0 सदस्य विधान परिषद श्री अगंद कुमार सिंह, मा0 विधायक कुर्सी श्री साकेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक हैदरगढ़ श्री दिनेश रावत, जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!