किसानों से अधिक मूल लिए जाने की शिकायत पर तहसीलदार ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बीज की दुकानों पर छापेमारी की
मुकीम अहमद अंसारी
कीबिसौली। खाद विक्रेताओं द्वारा किसानों से अधिक मूल्य लिए जाने की शिकायत पर तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ खाद – बीज की दुकानों पर छापेमारी की। उन्होंने कहा क्षेत्र में ओवर रेट एवं गलत खाद व बीज किसी भी कीमत पर नहीं बेचने दी जाएगी।
शनिवार को तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने नगर के कृष्णा बीज भंडार, विशाल खाद भंडार, हनुमान खाद बीज भंडार एवं शर्मा कृषि सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पास मशीन के अनुसार स्टॉक का सत्यापन किया। दुकान पर लगी रेट लिस्ट का भी मिलान किया गया।तहसीलदार ने किसी भी स्थिति में किसान को ओवर रेट खाद या बीज बेचने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान कृषि विभाग से नेत्रपाल विषय वस्तु विशेषज्ञ सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*