जिलाधिकारी के द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि के आश्वासन अनुसार अगर मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाएं ठीक नहीं हुई तो पुनः 15 नवंबर 2024को कांग्रेसी धरना देंगे, ओमकार सिंह

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चल रहे धरने के दूसरे दिन सायं 4:00 बजे जिलाधिकारी द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि मजिस्ट्रेट द्वारा कांग्रेसियों से ज्ञापन लिया गया और उन्हें जिलाधिकारी से बात करने के बाद आश्वासन दिया

मांग पत्र में जो प्रमुख तीन मांगे हैं वह तुरंत अभी से लागू हो जाएंगे जिसमें की पहली मांग थी की ओपीडी पर्चा काउंटर सात हैं वह नियमित रूप से सातों खुलेंगे और दो काउंटरों पर बिना ओपीडी के कैजुअल फॉर्म बनाए जाएंगे जिससे कि जिनके पास बड़े मोबाइल नहीं है तो उन्हें अपना पर्चा बनवाने में परेशानी ना हो, दूसरी प्रमुख मांग कांग्रेसियों द्वारा पार्किंग को लेकर की गई थी कि यहां पर मरीज एक मोटरसाइकिल के ₹20 24 घंटे के, बड़ी कार के 40रू पार्किंग शुल्क के रूप में देता है और न देने पर यहां के कर्मचारी सूजे के द्वारा उसका टायर पंचर कर देते हैं इस पर प्रिंसिपल मेडिकल अरूण कुमार ने प्रि और सीएमएस ने तुरंत ही पार्किंग ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करते हुए आश्वासन दिया कि कल से₹5 मोटरसाइकिल के और ₹10 कार 24 घंटे के पार्किंग के लिए जाएंगे, और कोई अवैध वसूली नहीं होगी। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सीएमएस ने आश्वासन दिया कि जो पानी की किल्लत है वह तुरंत दूर होगी कल से जो भी आरो सिस्टम काम नहीं कर रहे हैं प्राथमिकता के आधार पर कल से शुरू कर दिए जाएंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की पार्किंग शुल्क का एक बोर्ड लगाना चाहिए जिस पर की संबंधित अधिकारी का नंबर भी हो कि अगर पार्किंग शुल्क दर से ज्यादा दिया जाता है तो उसकी शिकायत तत्काल संबंधित अधिकारी मरीज कर सके ।धरना स्थल पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजनी सिंह , जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आतिफ खान, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और कार्यक्रम का आयोजक मोरपाल प्रजापति, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी एससी एसटी के अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया, नगर कांग्रेस कमेटी वजीरगंज के अध्यक्ष सोमपाल शाक्य ,जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती मीना शाक्य ,जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजवीर सिंह, नगर कांग्रेस कमेटी उसैत के अध्यक्ष असद खान, जिला महासचिव शाह रजा नगर कांग्रेस कमेटी उझानी के अध्यक्ष अरुण पाराशर, आउटरीच कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल उपाध्याय आउटरीच कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापति, नगर कांग्रेस कमेटी बिल्सी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन जिला कांग्रेस के सचिव राजीव तोमर जिला सचिव वीरपाल सिंह यादव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी म्याऊं के अध्यक्ष रामपाल साहब जिला सचिव ओमेंद्र सिंह जिला सचिव असलम खान ब्लॉक अध्यक्ष उसावां ओमवीर सिंह प्रेमपाल, डॉक्टर खलील, जिब्रान अहमद ,जिला सचिव मुजाहिद हुसैन अनुज प्रताप सिंह हार्दिक सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी धरने में शामिल रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!